देवास
श्री खेड़ापति मंदिर में आयोजित फूल बंगला महाआरती एवं भजनसंध्या के सफल आयोजन हेतु अतुल्य सहयोग के लिए धन्यवाद -आपका दीपेश कानूनगो
देवास – कल श्री खेड़ापति मंदिर, देवास में आयोजित फूल बंगला महाआरती एवं भजनसंध्या के सफल आयोजन हेतु देवास की अतुल्य जनता, सहयोगी मेरे भाइयों तथा बहनों का, अतिथिगणों, मीडिया के साथियों, कार्यकर्ताओ तथा समस्त प्रभु-भक्तो का सहृदय आभार एवं कोटि कोटि धन्यवाद l
प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद एवं आप सभी के सहयोग से भक्ति के इस समारोह की क्रमबद्धता बनी रहेगी।
जय श्री राम