देवास

गोदाम से घटित लाखों की सोयाबिन चोरी का नेवरी चौकी पुलिस ने किया 24 घंटे में पर्दाफाश…..

गोदाम से घटित लाखों की सोयाबिन चोरी का देवास पुलिस ने किया 24 घंटे में पर्दाफाश…..

*2100 किलो सोयाबीन सहित घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर और पिकअप वाहन जप्त, 04 आरोपी गिरफ्तार।*

*पुलिस की सख़्ती के चलते आदतन जुआरी नहीं कर पा रहा था अवैध गतिविधियाँ संचालित , इसलिए अपने ही मित्र के यहाँ दिया चोरी की घटना को अंजाम*

संक्षिप्‍त विवरण :- दिनांक 04.11.2024 की दरमियानी रात ग्राम नेवरी के समीप खेत मे बने गोदाम से हुई लाखों की सोयाबिन चौरी पर फरियादी लाकेश पाटीदार की सूचना मिलते ही तत्‍काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी हर्ष चौधरी द्वारा मय फोर्स के रवाना होकर घटनास्थल पहुँचकर घटनास्‍थल का सुक्ष्‍मता से निरीक्षण किया गया।
उक्‍त अज्ञात आरोपी के विरूद्व थाना हाटपीपल्या में अपराध क्रमांक 629/2024 धारा 331(4),305(ए) बी.एन.एस. का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री श्रृष्टि भार्गव निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा घटनास्थल एवं आसपास के CCTV फूटेज, संस्‍थानों एवं हाईवे पर स्थित ढाबे पर लगे लगभग 50 से अधिक CCTV फूटेज खंगाले एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये। प्रकरण की विवेचना के दौरान विशेष टीम द्वारा CCTV फूटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदिग्ध पिकअप की पहचान की गयी जिससे चौरी के मास्टरमाईंड अजय पिता शोभाराम जाट का पता चला।
आरोपी अजय जाट ने स्वीकार किया कि, देवास क्षेत्र मे पुलिस की सट्टे पर निरंतर कार्यवाही होने से उसका कमाई का कोई अन्य साधन नही बच सका और अजय को अपनी टीम सहित अपने ही दोस्त फरियादी लोकेश पाटीदार के गोदाम से लाखों की सोयाबीन की चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

जप्‍तशुदा सामग्री :- 1 ट्रेक्टर-ट्रोली, 1 पीकअप, लगभग 2100 किलो सोयबिन कीमती लगभग 10 लाख रूपये का मश्रुका जप्‍त ।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम :-
1.अजय पिता शोभाराम जाट, उम्र- 28 साल, नि.- ग्राम नेवरी, हाटपीपल्या, देवास
2.अजय पिता संतोष जाट, उम्र- 26 साल, नि.- ग्राम नेवरी, थाना हाटपीपल्या, देवास
3.अयाज उर्फ मोनु पिता रुवाब उर्फ कल्ला खान, उम्र- 21 साल, नि.- ग्राम नेवरी हाटपीपल्या देवास
4.कृष्णपाल उर्फ छोटू पिता जयपाल सिंह दरबार, उम्र- 25 साल, नि.- ग्राम नेवरी, हाटपीपल्या देवास

सराहनीय कार्य :- थाना प्रभारी हाटपीपल्या अभिनव शुक्ला, चौकी प्रभारी नेवरी उ.नि. हर्ष चौधरी, प्रआर मनोज शर्मा, प्रआर पूजा, आर दीपक, आर यशवंत, सै. सागर, सै. पंकज, सै. जितेन्द्र, सै. महेश, सै. रमेश व सायबर सेल टीम प्रआर शिवप्रताप सिंह सेंगर, प्रआर सचिन चौहान की सराहनीय भूमिका रही है ।

माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को 5000/- रुपये के ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"