नवरात्री पर्व के चलते निगम की टीम सभी आवश्यक व्यवस्था हेतु सतत रूप से तैनात आयुक्त……
देवास – माताजी के चैत्र नवरात्र के अष्टमी एवं नवमी के दिवस को दृष्टिगत रखते हुए टेकरी पर दर्शनार्थियो एवं श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं पर फोकस करते हुए आयुक्त रजनीश कसेरा ने कहा कि आस्था के साथ दर्शनार्थियों को सुगम रास्ता एवं पीने का पानी व स्वच्छ वातावरण मिले ऐसी व्यवस्थाओं को लेकर निगम के स्वच्छता निरीक्षक, सफाई मित्र तथा जलप्रदाय विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहयोगी संस्था टीम निरंतर माता जी टेकरी पर अपना कार्य निष्ठापूर्वक कर रहे है। निगम की टीम निरंतर 24 घण्टे माता टेकरी पर सेवा दे रही है साथ ही माता टेकरी पर आने वाले श्रद्धालुजनों के लिए निगम ने शहर के मुख्य मार्गों तथा प्रमुख चौराहों पर शुद्ध पीने के पानी की प्याउ लगाई गई है। हर प्याउ पर निगम कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है ताकि पीने के पानी की प्याउ पर कोई समस्या न हो। साफ सफाई के साथ माता टेकरी पर शौचालयों की भी निरंतर सफाई की जा रही है ताकि दर्शनार्थियों को माता टेकरी पर स्थित शौचालायों तथा आस पास स्वच्छ वातावरण मिले इस हेतु स्वच्छता निरीक्षकों को ओर मुस्तेदी से सौंपे गये दायित्वो का निर्वाहन करने के लिए निर्देश दिये हैं साथ ही स्वच्छता निरीक्षको को कार्य की मानिटरिंग हेतु भी कहा गया। टेकरी पर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी सतत रूप से ली जा रही है। इसी अन्तर्गत माताजी टेकरी पर गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु फायर बाईक की भी व्यवस्था की गई है। आयुक्त ने श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों से अपील की है कि माता टेकरी पर स्वच्छता का ध्यान रखते हुए अनुपयोगी कचरे को निर्धारित स्थानों मे रखी गई डस्टबीनों मे ही डालें।