अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाईएक स्विफ्ट कार से 08 पेटी एवं एक मोटर साइकिल से 06 पेटी देशी मदिरा जप्त02 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत दर्ज….

अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई
एक स्विफ्ट कार से 08 पेटी एवं एक मोटर साइकिल से 06 पेटी देशी मदिरा जप्त
02 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत दर्ज
*कलेक्टर महोदय देवास श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी देवास द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसमें *दिनांक 02.07.2025 एवं 03.07.2025 की मध्य रात्रि में आबकारी वृत्त सोनकच्छ में मुखबिर सूचना के आधार पर एक स्विफ्ट कार क्रमांक एम पी 09 सी ए 3122 को सोनकच्छ से देवगढ़ रोड़ पर ग्राम जलेरिया के पास रोका गया लेकिन चालक अंधेरे का लाभ लेकर गाड़ी छोड़कर फ़रार हो गया कार की विधिवत तलाशी लेने पर देशी मदिरा प्लेन की 08 पेटी बरामद हुई तथा आबकारी *वृत्त देवास ब* में रात्रि गस्त के दौरान एक मोटर साइकिल क्रमांक एम पी 41 एन जे 6935 पर 06 पेटी देशी मदिरा प्लेन का परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है दोनों वाहनो को अवैध रूप से मदिरा का संग्रह कर परिवहन किए जाने फरार कार चालक एवं मोटर साइकिल चालक आकाश जायसवाल के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद् कर विवेचना में लिए गए जप्त सामग्री एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग रुपए 352000 है ।
आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक ,प्रेम यादव , आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आरक्षक आशीष ,अरविंद जिनवाल सैनिक किशोर सिसोदिया ,अनिल चोहान सम्मिलित रहे, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।




