रेत माफियाओं की नाक में दम करने वाले प्रवेश अग्रवाल को मिली जान से मारने की धमकी…..
प्रदेश भर में रेत माफियाओं की नाक में दम करने वाले प्रवेश अग्रवाल को मिली जान से मारने की धमकी।
कोतवाली थाने मे दर्ज हुई रिपोर्ट
देवास। अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने हेतु सदैव तत्पर एवं सजग नर्मदे युवा सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल को उनके और उनके परिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जान से मारने की धमकी मिली है, गौरतलब है प्रवेश अग्रवाल ने देवास जिले में धड़ल्ले से चल रहें अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन को चेताया था जिसके पश्चात प्रशासन द्वारा सक्रियता दिखाते हुए खनन माफियाओं पर प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही कर उनकी कमर तोड़ दी थी, जिसके पश्चात माफियाओं ने सोशल मीडिया पर प्रवेश अग्रवाल व उनके परिवार वालो को जान से मारने की धमकी दी।
जिसके बाद प्रवेश अग्रवाल ने देवास एसपी से मिलकर आवेदन के माध्यम से आरोपियों पर कार्यवाही करने की मांग की गई जिसके पश्चात देवास कोतवाली थाना में विभिन्न धाराओं में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। ज्ञात रहे कि पूर्व में जान से मारने की धमकी एवं जानलेवा हमले उन पर हो चुके है।