इंदौरी युवक को मुस्लिम लड़की को माता टेकरी पर दर्शन करना पड़ा महंगा
देवास इंदौरी युवक को मुस्लिम लड़की को माता टेकरी पर दर्शन करना पड़ा महंगा
मुस्लिम लड़की के भाई,दोस्तो ने इंदौरी युवक से आधार कार्ड मांगा और फिर बुरी तरह की मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी….
मुस्लिम लड़की को दर्शन कराने मंदिर ले गया युवक, भाइयों ने बेरहमी से पिटाई कर जान से मारने की दी धमकी
शहर में ‘लव जिहाद’ को लेकर पहले कई मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन इस बार एक उल्टा मामला देखने को मिला है। देवास के माताजी टेकरी पर दर्शन कराने गए युवक विवेक की मुस्लिम लड़की के भाइयों ने पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित ने बताया कि वह अलिशा नामक मुस्लिम लड़की को अपनी बाइक से देवास में माताजी टेकरी पर दर्शन कराने ले गया था। जब वे दर्शन करके लौट रहे थे, तब क्षिप्रा ब्रिज के पास अलिशा के भाई साहिल और उसके दोस्त सैफ अली ने उसे रोका। पहचान पूछने और आईडी न दिखा पाने पर दोनों ने उसे गालियां दी और थप्पड़ मारे।
आरोप है कि जब युवक ने इसका विरोध किया, तो साहिल ने अपने अन्य साथी आशीक और अरबाज को बुला लिया। जिन्होंने मिलकर उसके साथ मारपीट की और धमकी दी कि अगर वह अलीशा के करीब दोबारा आया तो उसे जान से मार देंगे। बाद में उसे क्षिप्रा ब्रिज पर छोड़ दिया गया।