मध्यप्रदेश
प्रदेश के पुलिस थानों के अंदर मन्दिर निर्माण को HC में चुनौती…..
जबलपुर- पुलिस थानों के अंदर मन्दिर निर्माण को HC में चुनौती
जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद HC का आदेश
HC ने पूरे प्रदेश के थानों में मन्दिर निर्माण पर लगाई रोक
HC ने MP के मुख्य सचिव और DGP को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
HC ने पूछा किस आदेश से थानों की शासकीय ज़मीन पर बन रहे मंदिर ?
HC ने 19 नवम्बर को तय की अगली सुनवाई।