मध्यप्रदेश
पिकप वाहन पलटा,14 यात्रियों की मौत और 20 घायल….
डिंडोरी- गुरुवार की सुबह बिछिया पुलिस चौकी क्षेत्र के बड़झर गांव में पिकप वाहन पलटने से 14 यात्रियों की मौत और 20 यात्रियों के घायल होने की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ने की है।जानकारी के अनुसार बिछिया पुलिस चौकी क्षेत्र के अमाही देवरी गांव से मंडला जिले के मसूर घुघरी गांव में चौक कार्यक्रम के लिए ग्रामीण रिश्तेदारों के साथ गए हुए थे।मसूर घुघरी से लौटते समय अचानक पिकप वाहन क्रमांक एम पी 20 जी बी 4146 अनियंत्रित होकर पलट खेत में 20 फिट नीचे जा गिरा ।वाहन में लगभग 45 लोग सवार बताए जा रहे है।सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में भर्ती करवाया गया है।घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर विकास मिश्रा, एस पी अखिल पटेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों का हाल चाल जान रहे है।