ऑपरेशन मुस्कान” के तहत हरणगांव थाना पुलिस द्वारा द्वारा 5 दिन पूर्व से अपहृत नाबालिक बालिका को सकुशल परिजनों को सौंपा…..
*“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही* ।
*थाना हरणगांव के द्वारा 05 दिवस पूर्व से अपहृत नाबालिक बालिका को जिला हरदा से सकुशल ढूंढकर परिजनो के चेहरो पर लौटाई मुस्कान* ।
*“ऑपरेशन मुस्कान”* के तहत देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा समस्त थानो को लंबे समय से अपहृत नाबालिक बालक/बालिका को मिशन स्तर पर कर्तव्यरीन रहकर ढूढने हेतु निर्देशित किया है । इसी क्रम मे थाना हरणगांव के अपराध क्रमांक 185/2024 धारा 137(2) BNS की नाबालिक बालिका विगत 05 दिवस से लापता थी । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भुरिया के मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री केतन अडलक के निर्देशन मे थाना प्रभारी हरणगांव श्री शुभम परिहार के नेतृत्व मे पुलिस टीम लगातार मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर कर्तव्यरथ थी। पुलिस को अहम सूचना प्राप्त हुई कि उक्त नाबालिक बालिका को हरदा में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस के द्वारा विशेष टीम को रवाना किया गया है । उक्त टीम के द्वारा नाबालिक बालिका को दिनांक 03.12.2024 को जिला हरदा से सकुशल ढूंढकर परिजनो के सुपुर्द किया गया ।
प्रकरण मे नाबालिक बालिका द्वारा दिये गये पुलिस कथन एवं माननीय न्यायालय के समक्ष बतलाये गये साक्ष्यो के आधार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*पुलिस कप्तान देवास श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार इस वर्ष 2024 में देवास पुलिस द्वारा कुल 258 अपहृत नाबालिक बालक/बालिकाओं के अपराध पंजीबद्ध किये जाकर उनमें से कुल 248 बालक/बालिकाओं को दस्तयाब किया गया* ।
*पुलिस अधीक्षक ने उल्लेखनीय कार्य करने वाली समस्त टीम को प्रशंसित करते हुए आगामी प्रकरणों में और अधिक दक्षता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया* ।