नवरात्रि के प्रथम दिन वार्ड 25 में मां सिद्धेश्वरी द्वार का लोकार्पण-मनीष सेन

देवास। नवरात्रि पर्व के प्रथम दिवस पर वार्ड क्रमांक 25 स्थित सिद्धेश्वरी ताराणी कॉलोनी चौराहे पर नव निर्मित मां सिद्धेश्वरी द्वार का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर देवास विधायक गायत्री राजे पवार, भाजपा जिला पदाधिकारी, वार्ड पार्षद मनीष सेन, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।
विधायक गायत्री राजे पवार ने बताया कि पार्षद मनीष सेन द्वारा नगर निगम में यह प्रस्ताव रखा गया था कि यहां पर स्थित प्राचीन मां सिद्धेश्वरी मंदिर है जिसके नाम से एक भव्य द्वार का निर्माण कराया जाए। प्रस्ताव को पारित करने के बाद नगर निगम एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से द्वार का निर्माण पूर्ण किया गया और आज विधिवत लोकार्पण हुआ।
विधायक ने कहा कि पार्षद मनीष सेन द्वारा वार्ड में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। भारत माता उद्यान, योगी की प्रतिमा, सेन महाराज की प्रतिमा सहित कई विकासात्मक कार्य यहां हो चुके हैं। यही कारण है कि वार्ड क्रमांक 25 को देवास का सबसे विकसित वार्ड कहा जा सकता है।
वहीं पार्षद मनीष सेन ने बताया कि सिद्धेश्वरी माता का मंदिर वर्षों पुराना है और क्षेत्र की आस्था का केंद्र है। इसी आस्था और परंपरा को जीवित रखने के लिए द्वार का निर्माण कराया गया है। यह द्वार डिजिटल तकनीक और आकर्षक लाइटिंग से सुसज्जित है, जिससे न केवल सौंदर्य में वृद्धि होगी बल्कि इसके मेंटेनेंस पर भी नगर निगम का खर्च कम आएगा।
कार्यक्रम में मौजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और वार्डवासियों ने इस नवाचार की सराहना की और नवरात्रि के शुभ अवसर पर मां सिद्धेश्वरी से आशीर्वाद प्राप्त किया।




