देवास

प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोनकच्छ विधानसभा में 1754.74 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया…..

देवास – प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को देवास जिले की सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में 1754.74 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस दौरान मंत्री श्री विजयवर्गीय ने ग्राम संवरसी में शहीद संजय मीणा के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी तथा परिजनों से चर्चा की।

      मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। सरकार द्वारा अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। इसी का उदाहरण है कि आज सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में 1754.74 लाख रुपए का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जा रहा है। इन विकास कार्यों से क्षेत्र वासियों को लाभ मिलेगा।

      विधायक सोनकच्छ डॉ. राजेश सोनकर ने कहा कि सोनकच्छ विधानसभा में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश के नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री श्री विजयवर्गीय जी द्वारा क्षेत्र में 1754.74 लाख रुपए का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जा रहा है। विकास का यह पहिया लगातार चलता रहेगा। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला अटारिया, जिला अध्यक्ष श्री रायसिंह सेंधव, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री संजय जोशी, उपाध्‍यक्ष श्री जयसिंह राणा, श्री अनिल चावड़ा, श्री भेरूलाल अटारिया, श्री राजीव खंडेलवाल, श्री नरेंद्र सिंह राजपूत, पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधिगण बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।  

इन कार्यों को हुआ भूमिपूजन एवं लोकार्पण

      नगरीय विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोनकच्छ विधानसभा अंतर्गत 1754.74 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने नगर भौंरासा में 588.92 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत कुलाला में 141.51 लाख रुपए की राशि से निर्मित जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना एवं पानी टंकी का लोकार्पण किया। टोंकखुर्द में 556.81 लाख रुपए की राशि दो विकास कार्यों का लोकार्पण किया। जिसमें 131 लाख रुपए की लागत से नव निर्मित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भवन एवं 425.81 लाख रुपए की राशि से रेस्ट हाउस पहुंच मार्ग का कार्य शामिल है। इसी प्रकार पांदा में 37.50 लाख रुपए की राशि से निर्मित होने वाले ग्राम पंचायत भवन का भूमिपूजन, ग्राम खरेली में 123.20 लाख रुपए की राशि से निर्मित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण, ग्राम चिड़ावद में 306.80 लाख रुपए की राशि से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"