देवास
कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने कथा स्थगित करने की बात कही….. अब नहीं होगी कथा,अगले साल होगी,स्वास्थ्य ठीक नहीं होना बताया कारण मस्तिष्क में सूजन की बात कही….
नीमच- पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर में चोट लगने के चलते नीमच मनासा में आज से शुरू होने वाली कथा को किया स्थगित
मनासा में लाखो की संख्या में उपस्थित भक्तो के बीच पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि आष्टा में आयोजित महादेव की होली के दौरान रंगों के बीच फेंके गए नारियल से चोट लगने के कारण सिर में गंभीर चोट लगी है जिसके कारण चिकित्सकों ने पंडित प्रदीप मिश्रा को कथा न करने का सुझाव दिया। पंडित मिश्रा ने बताया कि कथा अगले एक महीने तक कही भी नहीं होगी। वही अगले साल मनासा में यह कथा आयोजित की जाएगी। जिसका सारा खर्चा कुबरेश्वर समिति सीहोर के द्वारा किया जाएगा।