देवास महिला पुलिसकर्मी 10 हजार रू की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप…..

लोकायुक्त उज्जैन की कार्यवाही……
देवास – महिला थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक शाहीन खान महिला थाना 10000 रू की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप…..
उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही जारी…..
देवास- जिले के महिला थाने में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक 771 शाहीन खान आज ₹10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की टीम पकड़ा।
दिनांक 19 12.2025 को आवेदक विशाल परमार के द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की गई थी कि मेरी पत्नी अर्चना के द्वारा महिला थाने में मारपीट एवं दहेज के संबंध में हमारी शिकायत की गई है उक्त शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने के लिए प्रधान आरक्षक शाहीन खान महिला थाना देवास के द्वारा ₹15000 की रिश्वत की मांग की जा रही है उक्त शिकायत का सत्यापन निरीक्षक दीपक के सेजवार के द्वारा किया गया शिकायत सत्य पाए जाने पर आज दिनांक 23.12.2025 को ट्रेपदल का गठन किया गया महिला थाना देवास की महिला प्रधान आरक्षक शाहीन खान को आवेदक विशाल परमार से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। कार्रवाई जारी है।




