Canada Accident | कनाडा: ट्रक-बस की जोरदार टक्कर, 15 सीनियर सिटिजंस की दर्दनाक ‘मौत’, 10 घायल
[ad_1]
नई दिल्ली. कनाडा (Canada) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार यहां के मैनिटोबा प्रांत में बीते गुरुवार को एक सेमी-ट्रेलर ट्रक और बुजुर्गों को ले जा रही एक बस की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए है। दुर्घटना कारबेरी के उत्तर में ट्रांस-कनाडा हाईवे पर हुई बतायी जा रही है।
वहीँ मामले पर एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया स्थानीय मीडिया को बताया कि, बस में 25 लोग सवार थे जिनमें से अधिकांश सीनियर सिटिजन्स थे। हादसा कारबेरी के उत्तर में ट्रांस-कनाडा हाईवे पर हुआ। बस पश्चिमी मनिटोबा शहर दाउफिन से जा रही थी।
At least 15 killed in central Canada road accident
A semi-trailer truck and a bus carrying seniors collided in central Canada’s Manitoba province, killing at least 15 people and injuring 10 more, authorities said. pic.twitter.com/3kDVBqKQ0W— MassiVeMaC (@SchengenStory) June 16, 2023
सुरक्षा अधिकारी रॉब हिल ने कहा कि, 10 घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि, उन्होंने बताया कि मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है। हिल ने कहा, दुख की बात है कि मैनिटोबा और पूरे कनाडा में यह दिन त्रासदी और दुख के रूप में याद किया जाएगा।
अन्य मीडिया के अनुसार, शुरुआती जांच में यह पता चला है कि सीनियर सिटिजन्स को ले जा रही बस हाईवे 5 पर साउथ की ओर जा रही थी और ट्रांस-कनाडा हाईवे के पूर्व की ओर जाने वाली लेन को पार कर रही थी, तभी यह ट्रक से जाकर टकरा गई।
इस घटना की खबर मिलने पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हादसे में अपनों को खोने वालों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट किया कि, “कारबेरी, मैनिटोबा से आने वाली खबर काफी दुखद है। मैं उन लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कर रहा हूं जिन्होंने आज अपने प्रियजनों को खो दिया है लेकिन हम सब आपके साथ हैं।”
[ad_2]
Source link