नन्ही कलम विशेष

Nagpur Rain | मानसून ने की जबरदस्त एंट्री, रातभर बरसे बादल, मौसम हुआ कूल

[ad_1]

Maharashtra's Nashik recorded the highest rainfall for the month of December, unseasonal rains broke the record

File Photo

  • 49.4 मिमी बरसे बादल
  •  9.3 डिग्री गिरा तापमान 24 घंटों में

नागपुर. लंबे इंतजार के बाद अंतत: सिटी में मानसून ने जबरदस्त एंट्री मारी. गुरुवार की रात 10 बजे के करीब बादलों ने जो बरसना शुरू किया तो दूसरे दिन भी रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहा. मौसम विभाग ने विदर्भभर में कुछ हिस्सों में मानसूनी बादल सक्रिय रहने की पुष्टि की है.

सिटी में गुरुवार की रात से लेकर शुक्रवार की शाम 5.30 बजे तक कुल 49.4 मिमी बारिश हुई. शुक्रवार को सूर्यदेव के दर्शन तक नहीं हुए जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट आ गई और मौसम कूल-कूल हो गया है. गुरुवार की रात से शुक्रवार की सुबह 8.30 बजे तक विभाग ने सिटी में 37.4 मिमी बारिश दर्ज की थी. वहीं शुक्रवार की सुबह से शाम 5.30 बजे तक 12 मिमी बारिश हुई. सिटी का अधिकतम तापमान गुरुवार को 38.3 डिसे दर्ज किया गया था जो शुक्रवार को 29.0 डिसे पर आ गया. एक ही दिन में 9.3 डिग्री की गिरावट आई. वहीं न्यूनतम तापमान भी 24.0 डिसे तक आ गया. एक दिन पूर्व 28.7 डिसे से यह 4.7 डिग्री कम दर्ज किया गया. 

27 तक भारी बारिश

मौसम विभाग ने सिटी में 27 जून तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं 24 और 25 को तो अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 28 व 29 जून को भी तेज आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. मतलब पूरा सप्ताह मानसूनी बारिश जमकर बरसने वाले हैं. इस दौरान सिटी का अधिकतम तापमान 28 से 32 डिसे और न्यूनतम तापमान के 24-25 डिसे तक बना रहने की संभावना है. 

निकासी व्यवस्था की खुली पोल

पहली ही बारिश ने सिटी में निकासी व्यवस्था की पोल फिर खोलकर रख दी है. रातभर हुई बारिश के दौरान सिटी में कई सड़कों में जलजमाव देखा गया. ऐसी सीमेंट की सड़कें जिनके किनारे अभी भी आईब्लाक्स लगने के कार्य नहीं हुए हैं वहां ड्रेनेज मलबे से चोक हो गया है. बारिश का पानी सड़कों, चौराहों पर घुटनों तक भर गया.

लोहापुल की बगल में बना नये अंडरब्रिज में भी घुटनों पानी भर गया. नरेंद्रनगर आरयूबी में भी हमेशा की तरह पानी भरने से वाहनों चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मनीषनगर अंडरब्रिज का भी ऐसा ही हाल रहा. सिटी में अनेक गलियों में केबल, पाइपलाइन डालने के लिए गड्ढे खोद कर छोड़ दिए गए हैं. अब ये खतरनाक हो गए हैं. मलबा कीचड़ बनकर गलियों व सड़कों में फैल गया है जो दुर्घटना का कारण बन सकता है. 



[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"