नन्ही कलम विशेष

Chandrapur News | जिला मेडिकल से बच्चा चोरी; पुलिस की तत्परता से मां की गोद सूनी होने से बची, 3 घंटे में पुलिस ने नवजात को खोजा

[ad_1]

Chandrapur Hospital

चंद्रपुर. स्थानीय शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय एवं जिला सामान्य अस्पताल ( मेडिकल) के प्रसूति विभाग से आज मंगलवार 20 जून की सुबह 8 बजे एक चार दिन के नवजात की चोरी होने की सनसनीखेज घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया. परंतु पुलिस की तत्परता से मात्र तीन घंटे में पुलिस ने आरोपी को खोज निकाला और नवजात शिशु को बरामद कर उसकी मां को सौपा. इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना से एक बार फिर मेडिकल की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह निर्माण हो गया है. यहां की लचर व्यवस्था इससे पूर्व एक मां की गोद सूनी कर चुकी है.

चंद्रपुर के शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय में जिले भर से नहीं बल्कि सीमावर्ती राज्यों और जिलों से मरीज उपचार के लिए आते है. शासकीय मेडिकल का दर्जा मिलने के बाद इसका महत्व बढ गया है. वरोरा तहसील के माढेली की रहनेवाली मीरा अंकित धात्रक 22 को 17 जून को सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माढेली में प्रसूति होने पर बच्चे का वजन कम होने के कारण चंद्रपुर शासकीय मेडिकल कालेज एवं सामान्य अस्पताल चंद्रपुर में रैफर किया था. उसे वार्ड क्र. 15 में रखा गया था. जबकि बच्चे को वार्ड क्र. 14 के वार्मर में रखा गया था.

इस बीच उसके पडोस में प्रसूति के लिए आयी महिला ने उससे जान पहचान बढाई और उसे उसके बच्चे के पास लेकर जाने, उसकी देखरेख करने से अस्पताल स्टाफ को लगा कि संबंधित महिला मीरा की कोई रिश्तेदार या परिचित है. आज 20 जून को सुबह 5.30 बजे से 6 बजे के दौरान शिशु के रोने की बात कहते हुए वह महिला मीरा को उसका बच्चा लाकर देने के लिए वार्ड क्र. 14 में गई और बच्चे को लेकर वहां से रफृचक्कर हो गई. तभी डयूटी पर मौजूद नर्स को संदेह हुआ और उसने शिशु और उस महिला की खोज शुरू कर दी. जब बच्चा और महिला नजर नहीं आयी तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई. इस बीच मीरा का बच्चा खोने से बुरा हाल था. 

पुलिस अधीक्षक रवींद्र सिंह परदेशी ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अप्पर पुलिस अधीक्षक रिना जनबंधू, प्रभारी उपविभागीय पुलिस अधिकारी एवं सहा. पुलिस अधीक्षक आयुष निपोनी के मार्गदर्शन में उक्त महिला की खोज मुहिम शुरू करने के आदेश दिए. विभिन्न पथक तैयर कर विभिन्न दिशाओं में खोज बीन शुरू कर दी गई.

पुलिस टीम द्वारा दिखाई गई तत्परता  के चलते बच्चा चोरी करनेवाली महिला हिंगणघाट के डांगरीपुरा की निवासी झेबा सुभान शेख 31 को पुलिस ने बच्चे समेत बरामद किया.उसने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल लिया. पुलिस ने बच्चे को उसकी मां को सौप दिया. जिसकी खुशी का ठिकाना नहीं था. 

इस कार्रवाई को जिला पुलिस अधीक्षक रवींद्र सिंह परदेशी, अप्पर पुलिस अधीक्षक रिना जनबंधू, प्रभारी पुलिस विभागीय अधिकारी एवं सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष नोपानी के मार्गदर्शन में वर्धा जिला पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, अप्पर पुलिस अधीक्षक सागर कावले के मार्गदर्शन में चंदपुर शहर पुलिस स्टेश के पुलिस निरीक्षक सतीश राजपूत, सहायक पुलिस निरीक्षक मंगेश भोंगले, उपपुलिस निरीक्षक शरीफ शेख, अपराध अन्वेषण विभाग के पुलिस कर्मी चिमूर के पुलिस निरीक्षक मनोज गभने,  पुलिस उपनिरीक्षक सुशील सोनवणे, वरोरा के पुलिस उपनिरीक्षक मित्तरवार, वर्धा के सहा पुलिस निरीक्षक विनीत घागे, संदीप कापडे, पुलिस निरीक्षक कैलास पुंडकर, महामार्ग पुलिस उपनिरीक्षक विठ्ठल मोरे और स्टाफ, चंद्रपुर जिला सायबर, वर्धा जिला साईबर  सहित सीआईडी पुलिस हेडक्वार्टर पटना, बिहार के पुलिस कर्मी मो. शोहेब हुसैन ने अंजाम दिया. चंद्रपुर बस स्टैंड के कंट्रोलर मंगेश डांगे और शासकीय मेडिकल कालेज एवं जिला अस्पताल के स्टाफ का योगदान रहा. 

इससे पूर्व भी हो चुकी ऐसी घटनाएं

इससे पूर्व भी यहां से दो ऐसी घटनाएं हो चुकी है जिसमें नवजात शिशु की चोरी हुई है. परंतु पुलिस अब तक नवजात शिशु और उनके चोरों को खोज नहीं पायी है. मेडिकल में निजी सुरक्षा रक्षक तैनात रहते है इसके बाद भी यहां ऐसी घटना होने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह निर्माण हो गया है.



[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"