देवास अभिभाषक संघ का प्लेटिनम जुबली समारोह……

देवास जिला अभिभाषक संघ के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलब्ध में दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को दोपहर 03:30 बजे से प्लेटिनम जुबली का आयोजन डागा पेलेस, देवास में किया जा रहा है जिसमें भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधिपति श्रीमान जितेंद्र कुमार माहेश्वरी साहब, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री संजीव सचदेवा साहब, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय इंदौर के विद्वान प्रशासनिक न्यायाधीश श्री विवेक कुमार रूसिया साहब एवं पोर्ट फोलियो न्यायमूर्ति श्री जयकुमार पिल्लई साहब उपस्थित रहेंगे, साथ ही जिला अभिभाषक संघ देवास के संरक्षक जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजय कुमार मिश्रा साहब भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर जिले के प्रशासनिक अधिकारीगण, न्यायाधीश गण , गणमान्य नागरिक, मीडिया के साथी भी उपस्थित रहेंगे।
इस पुनीत बेला में जिला न्यायालय देवास में बने लॉयर्स चैंबर जिसका नाम एनडी मूंदड़ा लॉयर्स चैंबर का उद्घाटन एवं एक स्मारिका का विमोचन भी गणमान्य अतिथियों द्वारा होगा, साथ ही जिला न्यायालय देवास में गत 50 वर्षों से प्रैक्टिस कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान किया जाएगा ।
इस संदर्भ में जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री अशोक वर्मा एवं जिला अभिभाषक संघ देवास की कार्यकारिणी के सदस्यों (सर्वश्री अतुल पंड्या, पंकज पंड्या, गीता शर्मा, श्वेतांक शुक्ला, दीपेंद्र तोमर) ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि देवास के लिए यह एक गर्व की बात है कि देवास जैसे शहर में पहली बार सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट के न्यायाधीशगण उपस्थित रहेंगे।
अशोक वर्मा एवं कार्यकारिणी
जिला अभिभाषक संघ, देवास




