नन्ही कलम विशेष

Kondhali Car Accident | शिर्डी से नागपुर आ रही दर्शनार्थियों की कार दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत, 3 गंभीर घायल

[ad_1]

Kondhali Car Accident

कोंढाली. शिर्डी और शेगांव की यात्रा कर नागपुर लौट रही दर्शनार्थियों की कार को अमरावती-कोंढाली मार्ग पर रविवार तड़के 4 बजे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें कार में सवार एक की मौके पर ही तो दूसरे की उपचार दौरान अस्पताल में मौत हो गई तथा अन्य 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक तुलसीपुरा, राजनांदगाव (छत्तीसगढ़) निवासी ब्रिजेश लखन गोन्नाडे (47) और युवराज वैंकट बेहेरे (52) गड़चिरोली निवासी बताया गया.

जानकारी के अनुसार, राजनांदगांव के गौन्नाडे तथा गड़चिरोली का बेहेरे परिवार अलग-अलग 2 कारों में सवार होकर शिर्डी व शेगांव दर्शन के लिए गया था. 17 जून को श्रीक्षेत्र शेगांव से गजानन महाराज के दर्शन कर यह लोग रात करीब 12 बजे   वापस आने के लिए नागपुर की ओर निकले. 18 जून की सुबह करीब 4 बजे अमरावती-कोंढाली लेन पर कोंढाली से 8 किमी दूर राजस्थान ढाबे के सामने इनकी एक कार (क्रमांक एमएच 33/ व्ही 3420) को दायीं बाजू से किसी अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी.

इससे अनियंत्रित हो कार रोड डिवाइडर से टकराई, फिर अमरावती की ओर मुड़ गयी तथा पलटकर सीधी खड़ी हो गई. इस हादसे में ब्रिजेश लखन गोन्नडे की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा उनकी पत्नी सुनीता ब्रिजेश गौन्नाडे (४५) राजनांदगाव, युवराज वैंकट बेहरे ( ५२) उनकी पत्नी चेतना  युवराज बेहरे (४२) तथा वाहन चालक ऋषि बोरकर (४५) (सभी गड़चिरोली निवासी) गंभीर रूप से घायल हो गये. इस बीच टक्कर मारने वाला वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया. देर शाम अस्पताल में उपचार ले रहे युवराज बेहरे की मौत हो गई.

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कोंढाली के थानेदार पंकज वाघोडे, पीएसआई सुनील बंसोड, नीतेश राठौड़ घटनास्थल पहुंचे तथा दुर्घटना में गंभीर घायलों को कोंढाली के सामाजिक कार्यकर्ता संजय गायकवाड़ की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोंढाली पहुंचाया. पुलिस को कार काटकर ब्रिजेश का शव बाहर निकालने में 2 घंटे का समय लग गया. कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैद्यकीय अधिकारी डॉ. आशीष तायवाड़े ने चारों घायलों की जांच कर नागपुर रेफर कर दिया. कोंढाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.



[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"