नन्ही कलम विशेष

Mary Millben | अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने गाया ‘जन-गण-मन’, राष्ट्रगान गाने के बाद छुए PM मोदी के पैर, Video वायरल

[ad_1]

Mary Millben

Photo – Instagram

मुंबई : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 4 दिवसीय अमेरिका (America) दौरे पर है। पीएम मोदी बीते मंगलवार को भारत से रवाना हुए थे। 22 जून, गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे। जहां राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बिडेन ने पीएम मोदी का गर्मजोशी के साथ वेलकम भी किया। व्हाइट हाउस में पीएम मोदी ने स्पीच भी दिया।

वहीं अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अफ्रीकी-अमेरिकी एक्ट्रेस और सिंगर मैरी मिलबेन (American Singer Mary Millben) वाशिंगटन डीसी के रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में भारतीय राष्ट्रगान गाती नजर आ रही हैं। सिंगर ने बड़ी ही सुरीली आवाज में ‘जन-गण-मन’ गाया। जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गए।

यह भी पढ़ें

मैरी मिलबेन ने राष्ट्रगान गाने के बाद पीएम मोदी के पैर छूने के लिए जैसे ही आगे बढ़ी। पीएम मोदी ने उन्हें रोकते हुए उनसे हाथ मिलाकर उनका अभिवादन किया। इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया है। जिसमें पीएम मोदी सावधान मुद्रा में खड़े होकर राष्ट्रगान गाते नजर आ रहे हैं। वहीं मैरी मिलबेन ने जैसे ही राष्ट्रगान गाकर पूरा किया पीएम मोदी ने तालियों के साथ उनका अभिवादन किया।

बता दें कि सिंगर मैरी मिलबेन इससे पहले पीएम मोदी से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम मोदी के संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित योग कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान मिली थीं। मैरी मिलबेन उस समय चर्चा में आई थीं जब उन्होंने भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रगान गाया था।  



[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"