नन्ही कलम विशेष

Tomato Price Hike | टमाटर कर रहा लाल; कलमना में 50-60, चिल्लर बाजार में बिक रहा 100-120 रु. प्रति किलो

[ad_1]

Tomato

नागपुर. टमाटर पूरे देश को लाल कर रहा है. अधिकांश उत्पादन स्थल पर माल की तंगी के कारण इसके ‘भाव’ बढ़ गए हैं. इस वक्त पूरे देश को बेंगलुरु से ही टमाटर की आपूर्ति हो रही है. बेंगलुरु के मदनपल्ली में ही टमाटर के भाव 25 से 35 रुपये प्रति किलो चल रहे हैं जिसके कारण देशभर में कीमतें बढ़ती जा रही हैं. व्यापारियों की मानें तो आने वाले 3-4 माह तक टमाटर ‘लाल’ करता रहेगा. राज्य में संगमनेर प्रमुख उत्पादक स्थल है जहां माल खत्म हो गया है. छिंदवाड़ा और लोकल माल भी खत्म है. बेंगलुरु से माल आने के कारण थोक मंडी कलमना में टमाटर 50-60,  कॉटन मार्केट में 70-75 और चिल्लर मार्केट में 100 से 120 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका है. 

150 तक पहुंचेगा भाव

कलमना मंडी के व्यापारियों ने बताया कि आवक काफी कम हो गई है क्योंकि पूरे देश के लोग बेंगलुरु मंडी का रुख कर चुके हैं. किसान मौके का लाभ लेकर कीमतें बढ़ाते जा रहे हैं. यही कारण है कि माल महंगा हो गया है. तमिलनाडु में ही भाव 2,000 रुपये कैरेट पहुंच गया है. रोजाना भाव बढ़ रहे हैं जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि थोक मंडी में ही टमाटर कुछ दिनों में 100 रुपये तक पहुंच जाएगा. चिल्लर मार्केट में इसके 150 रुपये प्रति किलो तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. व्यापारियों की मानें तो इन दिनों बेंगलुरु से 10-12 गाड़ी टमाटर की आवक हो रही है. यह सिटी के लिए काफी कम है. नागपुर में सामान्य दिनों में 20 गाड़ी आती हैं जिससे कीमतें भी कंट्रोल में रहती हैं. 

खराब होने का लाभ

व्यापारियों का कहना है कि एक कैरेट में कम से कम 3-4 किलो माल खराब निकलता है जिसके कारण चिल्लर दूकानदार भाव दोगुना कर देते हैं. उसकी लागत बढ़ जाती है. यही कारण है कि चिल्लर बाजार में लोगों को भाव सुनते ही ‘पसीना’ छूटने लगता है. 



[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"