IND vs BAN | BCCI ने किया बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का एलान, हरमनप्रीत संभालेंगी कमान
[ad_1]
नयी दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 9 जुलाई से मीरपुर ने शुरू होने वाली बांग्लादेश (India vs Bangaldesh) के सीमित ओवरों के दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की। यह पहली बार होगा कि भारतीय महिला टीम फरवरी में साउथ अफ्रीका में टी20 विश्व कप के बाद खेलेगी। वहीं, हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) टीम की कमान संभालेंगी। वहीं, स्मृति मंधाना उपकप्तान है। जबकि रेणुका सिंह ठाकुर और ऋचा घोष को दोनों टीमों से बाहर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें
भारतीय महिला टीम (Team India) बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैच खेलने वाली हैं। सभी छह मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (एसबीएनसीएस) में खेले जाएंगे। टी20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होने वाले हैं, वहीं वनडे मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे शुरू होंगे।
More details on India’s tour of Bangladesh here 👇👇
https://t.co/luNyamyZVk #BANvIND #TeamIndia— BCCI Women (@BCCIWomen) July 2, 2023
भारत की महिला टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस मेघना , पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, मिन्नू मणि
भारत की महिला वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, स्नेह राणा।
[ad_2]
Source link