Rajouri Accident | J&K: राजोरी कार दुर्घटना में 4 की दर्दनाक मौत, 5 घायल, अस्पताल में इलाज जारी
[ad_1]
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से मिली एक खबर के अनुसार यहां के राजौरी (Rajouri) के थानामंडी इलाके में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 की ‘दर्दनाक’ मौत हो गई और वहीं 5 घायल हो गए। फिलहाल सभी घायलों का राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज और एसोसिएटेड अस्पताल में इलाज चल रहा है।
J&K | Four died and five sustained injuries after a car met with an accident in the Thanamandi area of Rajouri. The injured are under treatment at Government Medical College & Associated Hospital in Rajouri: Dr Mehmood Hussain Bajar, Medical Superintendent, GMC, Rajouri pic.twitter.com/XZmgcWs5zN
— ANI (@ANI) July 5, 2023
वहीं राजौरी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महमूद हुसैन बजार ने जानकारी दी कि, जम्मू-कश्मीर के राजौरी के थानामंडी इलाके में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 लोगों की मृत्यु हो गई और 5 लोग घायल हुए हैं। घायलों का राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज और एसोसिएटेड अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस फ़िलहाल मृतकों की पहचान कर रही है।
[ad_2]
Source link