मनोज चौधरी को जनसंपर्क कार्यक्रम के आज सातवें दिन क्षेत्रीय जनों ने आशीर्वाद दिया
देवास -हटपिपलिया जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत खेताखेड़ी से सुबह 9 बजे हुई उसके उपरांत बरखेड़ा कोतापाई में घर घर जाकर जनसंपर्क किया । हर गांव में लोगों के हाथों में जो ताजा फूल होते हैं उससे ज्यादा उनके प्रफुलिता चेहरे हटपिपलिया के उज्जवल भविष्य की उम्मीद जगाते हैं
तदोपरांत जनसंपर्क अभियान के क्रम में नायता बापच्या ,ग्राम सभा पहुंचकर वहां क्षेत्रीय परिजनों से भेंट मुलाकात की, जिस तरीके से परिवार जन स्नेह और समर्थन दे रहे हैं उससे अभिभूत हूं , अपने दैनिक जन समर्थन कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए बरखेड़ी आक्या में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात करते हुए अपने लिए स्नेह और समर्थन की प्रार्थना की । आज की जनसंपर्क अभियान के अंतिम चरण में पितावला , पितावली होते सतबडी पहुंचा जहां हर एक गांव की तरह अपार समर्थन प्राप्त हुआ ।
यात्रा में शामिल सभी पदाधिकारी ,समर्थकों परिवारजनों का आत्मिक आभार ।