मध्यप्रदेश
बाधाएं आती हैं आएं.घिरे प्रलय की घोर घटाएं..
बाधाएं आती हैं आएं.घिरे प्रलय की घोर घटाएं..
कदम मिलाकर चलना होगा -मातृ शक्ति पथ संचलन…
इंदौर – अत्यंत विपरीत मौसम के बावजूद मां अहिल्या की नगरी में राष्ट्र सेविका समिति का पथ संचलन पूरे अनुशासन और सामर्थ्य के साथ निकला। राष्ट्र प्रथम का भाव रखने वाले सभी बाधाओं को पार कर, मां भारती के आशीर्वाद से अपनी मंजिल तक पहुंचने का सामर्थ्य रखते हैं यह चरितार्थ हुआ। तेज बरसात और ठंडी हवाओं के बीच भी सैकड़ों बहनें समिति के इंदौर महानगर के पथ संचलन में कदमताल कर रही थी। सबसे कम उम्र महज ५ वर्ष की बालिका से लेकर ७८ वर्ष तक की मातृशक्ति भी भारत माता की सेवा के संकल्प के साथ संचलन का हिस्सा थी।