सफाई कार्य की गुणवत्ता मे ओर सुधार हो इस हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित……
देवास। शहर मे चेम्बरों की साफ सफाई कार्यो मे ओर सुधार आये इस हेतु निगम मे सफाई मित्रो के कार्यो को लेकर 27 मार्च बुधवार को निगम बैठक हाल मे कार्यशाला आयोजित की गई। जिसके अन्तर्गत कार्यशाला मे स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अन्तर्गत फाईव स्टार रेकिंग प्राप्त करने के उद्देश्य से आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशन मे नवीन उपकरणों से सफाई कार्यो मे ओर गुणवत्ता लाई जावे इस हेतु निगम मे कार्यशाला आयोजित की गई। आयोजित कार्यशाला मे निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया स्वच्छ भारत मिशन से विश्वजीतसिह एवं विशाल जोशी द्वारा सफाई मित्रों को कार्यशाला मे प्रोजेक्टर के माध्यम से दिशा निर्देश दिये। कार्यशाला के दौरान व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण का प्रयोग करने,सफाई के दौरान क्या क्या सावधानियां रखे, स्मार्टफोन के माध्यम से किस प्रकार डिजिटल ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किए जाएं, बायोमैट्रिक अटेंडेंस के दौरान की जाने वाली सावधानियां व गीले सूखे कचरे को किस प्रकार प्रसंस्करण किया जाता है इस हेतु विस्तार से बताया व समझाया गया ताकि सफाई मित्रों के कार्य व गुणवत्ता में सुधार किए जा सके के कार्यो को विस्तार से समझाया। उपायुक्त श्रीमति देवबाला पिपलोनिया ने कार्यशाला मे संबोधित करते हुए कहा की सफाई मित्र विषम परिस्थिति मे भी सराहनीय कार्य करते है। अतः सभी अपने स्वास्थ को प्राथमिकता देते हुए कार्य करें। स्वच्छ भारत मिशन के विश्वजीत सिंह द्वारा सफाई मित्रो को उनके सराहनीय कार्य हेतु प्रोत्साहित किया एवं पिछले सर्वे में किए गए सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। श्री सिंह ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की कडी मेहनत के कारण ही देवास शहर को वाटर प्लस सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। आगामी सर्वेक्षण 2024 में आयुक्त रजनीश कसेरा के मार्गदर्शन में पुन: सभी के संयुक्त प्रयासों से देवास को 5 स्टार रैंकिंग प्राप्त हो ऐसे सफल प्रयास किए जाएंगे। कार्यशाला का संचालन विशाल जोशी,अरुण तोमर द्वारा किया गया। कार्यशाला मे दरोगा व सफाई मित्र बडी संख्या मे उपस्थित रहे।