नगर निगम द्वारा पानी की निकासी कर जल जमाव की समस्या का तत्काल निराकरण किया….
देवास – अग्रवाल ने जल जमाव वाले क्षेत्रो का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया*
देवास। बुधवार रात्री को शहर मे अचानक हुई तेज बारिश से कुछ वार्डो मे जल जमाव की स्थिती उत्पन्न हुई। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने बारिश मे जल जमाव जैसी स्थिती उत्पन्न न हो इस हेतु गत माह से ही नालों एवं नालियों की सफाई का कार्य आरंभ करवा दिया गया था। जो निरंतर चल रहा है। निगम की नाला गैंग एवं वार्ड के सफाई मित्रो के साथ मिलकर संबंधित अधिकारियों के द्वारा विगत माह से नाला एवं नाली सफाई तथा चिन्हीत जल जमाव के स्थानो पर पानी निकासी की व्यवस्था पर कार्य किया जा रहा है। जिन वार्डो मे जल जमाव की स्थिती उत्पन्न होती है उन स्थानों के बडे नालो एवं नालियो की सफाई निगम की टीम द्वारा तेज गति से की जा रही है। गत बुधवार को रात्री मे हुई तेज बारिश से कुछ वार्डो मे जल जमाव की स्थिती उत्पन्न हुई। विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने तत्काल देर रात्री को वार्ड मे पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा वहां के रहवासियों से चर्चा की। निगम की टीम बारिश होने के पूर्व से ही अलर्ट थी। निगम की टीम एवं अधिकारीयों द्वारा जहां जहां जल जमाव की स्थिती उत्पन्न हुई वहां से पानी निकासी का कार्य किया गया। रहवासियों द्वारा जल्द ही पानी की निकासी के निराकरण पर श्री अग्रवाल का आभार मानते हुए निगम की टीम को धन्यवाद दिया। श्री अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम मे आयुक्त रजनीश कसेरा से पूर्व मे ही चर्चा कर बारिश के दिनों मे जल जमाव एवं अन्य समस्याओं के निपटान के लिए प्रथक से दल गठित किये जाने हेतु चर्चा हुई थी। चर्चा के दौरान ही आयुक्त ने दिन एवं रात्रीकालीन के लिए प्रथक प्रथक 2 दल सम्पूर्ण वर्षाकाल मे जल जमाव की स्थिती से निपटने के लिए गठित करवाये गये। श्री अग्रवाल के भ्रमण के दौरान निगम अधिकारी एवं टीम उपस्थित रही।