आरटीओ श्रीमती निशा चौहान का सीएम राइज स्कूल इटारसी तथा पोवारखेड़ा में औचक निरीक्षण….
आरटीओ का सीएम राइज स्कूल इटारसी तथा पोवारखेड़ा में औचक निरीक्षण। आज दिनांक 11/7/24 दिन गुरुवार को माननीय परिवहन आयुक्त, माननीय संभाग आयुक्त तथा माननीय कलेक्टर महोदया के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल द्वारा पोवारखेडा तथा इटारसी स्थित सीएम राइज स्कूलो का निरीक्षण किया गया, जिसमे स्कूल संचालक तथा बस संचालक की उपस्थिति में बसों की परिवहन अधिनियम के नियमानुसार बसों की कमी से अवगत कराते हुए जांच की गई, तथा बस ट्रांसपोर्ट संचालक को सभी परिवहन नियमों से अवगत कराते हुए बसों में सुधार करने को कहा गया, जांच में कुल 4 बसों में कमी पाए जाने पर 11000 हजार की चालानी कार्यवाही की गई, तथा 1 स्कूल बस MP04PA1501 का फिटनेस निरस्त किया गया जिसे ठीक स्थिति में करवाकर आरटीओ कार्यालय आकार पुनः फिटनेस कराने को कहा गया,