देवास
प्रदेश में देवास नगर निगम को मिला सम्मान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे सम्मानित….
प्रदेश में देवास नगर निगम को मिला सम्मान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे सम्मानित
देवास। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्वनिधि अंतर्गत पथकर विक्रेताओं के सशक्तीकरण की दिशा में पूरे देश में किए गए प्रयासों में सभी नगर निगमों द्वारा शासन के मार्गदर्शन में पथकर विक्रेताओं को उक्त योजना के लाभ से जीवन पथ पर मजबूत किया गया। प्रदेश में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से पथकर विक्रेताओं के उत्कृष्ट कार्य कर बढ़ते कदम में देवास भी अव्वल रहा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देवास नगर निगम को 17 सितम्बर मंगलवार को कुशाभाउ ठाकरे कन्वेशन हॉल (मिंटो हॉल) भोपाल में सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान करेंगे।