देवास
क्षिप्रा वॉटर पम्प मे खराबी आने से कुछ क्षेत्रो मे सोमवार को सुबह नही होगा जल वितरण…..
देवास-नगर निगम जलप्रदाय विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार शहर मे 22 एमएलडी जल वितरण किये जाने वाले क्षिप्रा जल यंत्रालय के 2 पम्प के स्टार्टर पैनल के कान्ट्रेक्टर मे खराबी आने के कारण 22 एमएलडी क्लियर वॉटर के पम्प बंद हो जाने से अमोना, बजरंग नगर, राजाराम नगर, रानीबाग, उत्तम नगर, साकेत नगर एवं ताराणी कालोनी की टंकीयों मे कम दबाव का पानी होने से तथा पम्प बंद होने के कारण टंकियों मे पर्याप्त पानी नही होने पर इन टंकियो के क्षेत्रो से दिनांक 29 अप्रेल सोमवार को सुबह होने वाला जल वितरण नही किया जा सकेगा। पम्प दुरूस्ती कार्य किया जा रहा है, पम्प दुरूस्ती पश्चात इन टंकियों मे पर्याप्त जल वितरण हेतु पानी लिये जाने के पश्चात दिनांक 29 अप्रेल सोमवार शाम को इन क्षेत्रो मे जल वितरण किया जावेगा।