
जबलपुर -नए साल पर प्रदेश के करोडों बिजली उपभोक्ताओं को लगेगा बिजली का झटका ….
विद्युत कंपनियां प्रदेश में 7.52 फीसदी बिजली की दरों को करना चाहती है महंगी ……
नियामक आयोग के समक्ष सभी विद्युत कंपनियों ने दायर की टैरिफ याचिका
मध्य प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए तकरीबन 7.52 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा….
औसतन प्रति यूनिट बड़ा झटका बिजली उपभोक्ताओं को देने की तैयारी….
स्लैब के हिसाब से इस तरह है बढ़ोतरी का प्रस्ताव ….
-50 यूनिट तक –
वर्तमान दर 4.27/-
प्रस्तावित दर 4.59/-(32 पैसे बढ़ोतरी )
51- 150 यूनिट तक
वर्तमान दर 5.23/-
प्रस्तावित दर 5.62/-(39 पैसे बढ़ोतरी )
150-300 यूनिट तक
वर्तमान दर 6.61/-
प्रस्तावित दर 7.11/-(50 पैसे बढ़ोतरी )
300 यूनिट से ज़्यादा
वर्तमान दर 6.80/-
प्रस्तावित दर 7.11/-(31 पैसे बढ़ोतरी )
सबसे अधिक मध्यम वर्गीय परिवार को बिजली का झटका देने की तैयारी




