देवास

स्कूल बसों में आपातकालीन द्वार, अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स, वीएलटीडी, स्पीड गवर्नर, कैमरा, कार्यरत स्थिति में होना आवश्यक -RTO श्रीमती निशा चौहान.. .

सभी स्कूल बसों का पंजीयन, फिटनेस, बीमा, परमिट, टेक्स, पीयूसी अनिवार्य

————–

स्कूल संचालकों की बैठक आयोजित कर सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का पालन करने के दिये निर्देश

————-

देवास 16 जून 2025/ कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार जिले के समस्त स्कूल संचालकों की बैठक पुलिस कन्ट्रोल रूम देवास में आयोजित की गई। बैठक में एएसपी यातायात श्री एच.एन. बॉथम, जिला परिवहन अधिकारी यातायात श्रीमती निशा चौहान, थाना प्रभारी यातायात श्री पवन बागड़ी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिसिंह भारती, स्कूल संचालक उपस्थित थे।

बैठक में उपस्थित स्कूल संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने विद्यालय में संचालित होने वाली स्कूल बसों का संचालन माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुरूप ही करें। सभी स्कूल बसों का पंजीयन, फिटनेस, बीमा, परमिट, टेक्स, पीयूसी अनिवार्य रूप से अद्यतन होने के साथ ही वाहनों में आपातकालीन द्वार, अग्निशमन यंत्र, कैमरा, वीएलटीडी, स्पीड गवर्नर, फर्स्ट एड बॉक्स भी कार्यरत स्थिति में होना आवश्यक है।

बैठक में स्‍कूल संचालकों को निर्देशित किया गया कि स्कूल बसों में छात्राओं के परिवहन होने की स्थिति में स्कूल बस में महिला अटैण्डर का होना भी अनिवार्य है। स्कूल वाहन चालकों का मेडिकल परीक्षण, पुलिस वेरिफिकेशन कराने एवं चालक को कम से कम 5 वर्ष का अनुभव होने पर ही रखने के निर्देश दिये गये। स्‍कूल संचालकों को निर्देश दिये कि वाहन चालकों एवं परिचालकों को समय-समय पर अग्निशमन यंत्र चलाने एवं प्राथमिक उपचार प्रदाय करने संबंधी प्रशिक्षण दें।

बैठक में शासन की ‘’राहवीर” योजना के बारे में बताया गया, जिसके तहत सड़क पर किसी गम्भीर दुर्घटना घटित होने की स्थिति में घायल को “स्वर्णिम समय’’ (Golden hour) में अस्पताल पहुंचाने पर राहवीर को रूपये 25 हजार रूपये तथा प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाता है। बैठक में सायबर क्राईम के बारे में भी स्‍कूलों संचालकों को जानकारी दी गई।

स्कूल संचालकों को यह भी निर्देशित किया गया कि आने वाले वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए स्कूल बसों को अच्छी स्थिति में संचालित की जाये, ग्रामीण क्षेत्रों में पुल पुलिया पर जलभराव होने की स्थिति में वाहनों को पार नहीं करें। सभी स्कूल बस संचालक अपने-अपने विद्यालय में संचालित बसों की जानकारी निर्धारित प्रारूप में जिला शिक्षा अधिकारी को 7 दिवस में प्रस्तुत करें। नियम विरूद्ध संचालित स्कूल बसों के विरूद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यदि किसी बस में आवश्यक दस्तावेज नहीं पाये जाते है अथवा स्कूल बस माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाईन का पालन नहीं करते संचालित होती पाई जाती है तो नियमानुसार चालानी/जप्ती संबंधी कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"