देवास- संस्कृति संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से उस्ताद रज्जब अली-उस्ताद अमानत अली खान की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय संगीत समारोह का शुभारम्भ मल्हार स्मृति मंदिर देवास में हुआ। दो दिवसीय संगीत समारोह का शुभारम्भ कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने सरस्वती पूजन कर किया । इस दौरान एसडीएम देवास श्री बिहारी सिंह, पीओ डूडा सहित अन्य अधिकारी एवं संगीत प्रेमी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में पहले दिन प्रख्यात कलाकार श्री यशपाल बावरा एवं साथी (इंदौर) द्वारा वादन, श्री अनुज प्रताप सिंह एवं साथियों(ग्वालियर) द्वारा ध्रुपद गायन, तथा सुश्री तृप्ति कुलकर्णी (इंदौर) द्वारा शास्त्रीय गायन का प्रस्तुतीकरण किया गया। उस्ताद रज्जब अली-उस्ताद अमानत अली खान संगीत समारोह में दूसरे दिन 09 जनवरी को श्री सत्येंद्र सोलंकी एवं साथी(भोपाल) द्वारा संतूर वादन का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा, श्री निशांत शर्मा एवं साथी(मंदसौर) द्वारा वादन तथा सुश्री सुलेख भट्ट (इंदौर) द्वारा शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी जायेगी।