देवास
कई वर्षों से जर्जर अवस्था में रहा जिला आबकारी कार्यालय को मिला जिला आबकारी अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित के तत्वाधान में मिला नया जीवन……

*नियत अच्छी रखने पर निश्चित तौर नेक काम किए जा सकते है इस बात का उदाहरण है आबकारी जिला कार्यालय देवास*
विगत कई वर्षों से आबकारी जिला कार्यालय जो की बहुत ही जर्जर अवस्था में स्थित था यहां किसी प्रकार की मूलभूत सुख सुविधा उपलब्ध नहीं थी लोगों को अत्यधिक समस्या का सामना करना पड़ता था ,जिला आबकारी अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित मैडम के हौसले को सलाम , कई वर्षों से कई अधिकारी आए गए परन्तु कार्यालय की स्थिति जर्जर ही रही, जिला कार्यालय की छवि को परिवर्तित करने पर समस्त आबकारी स्टाफ द्वारा मैडम को कोटि कोटि धन्यवाद




