देवास
चोरी का माल सहित आरोपी गिरफ्तार-टोककला पुलिस को मिली सफलता,,,

देवास- टोंक कला थाना टोंक खुर्द जिला देवास पर अपराध क्रमांक 429/25 में धारा 303 (2) bns में चोरी गए सफारी कंपनी के ट्रॉली बैग को आरोपी संदीप पिता संदीप झाला उम्र 21 साल निवासी कंजर डेरा टोकला से बरामद कर जप्त किया गया है जिसके अन्य तीन आरोपी फरार है
वक्त सराहनीय कार्य में श्रीमान एसडीओपी महोदय दीपा मांडवे जी के निर्देशन में गठित टीम जिसमें थाना प्रभारी टोंक खुर्द आलोक सोनी चौकी प्रभारी हिमांशु पांडे ,आरक्षक शंकर पटेल, आरक्षक रितेश , आरक्षक धर्मेंद्र, प्रधान आरक्षक राजेश करोड़िया, सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र चौहान, सैनिक धर्मेंद्र का विशेष योगदान रहा




