थाना हरणगांव पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कूली वाहन से तत्काल घायल बच्चो को ईलाज हेतू पहुंचाया अस्पताल…..

थाना हरणगांव पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टाटा मेजिक गाड़ी क्रं. MP-13, TA-1774 को जप्त कर घायल बच्चो को ईलाज हेतू पहुंचाया अस्पताल
आज दिनांक 07.03.2025 को सुबह करीब 10.15 बजे सांवरिया ट्रेडर्स के पास हरणगांव कुसमानिया रोड़ पर बच्चो से भरी श्री बालाजी एकेडमी स्कूल की टाटा मेजिक गाड़ी क्रं. MP-13,TA-1774 की पलट गई थी मौके पर हरणगाँव पुलिस पहुंची और आसपास के लोगो की सहायता से बच्चो को बाहर निकाला और गाड़ी को सीधा किया एवं घायल 5 बच्चो को ईलाज हेतू खातेगांव अस्पताल में भर्ती करवाया। आरोपी राजकुमार धुर्वे को अभिरक्षा में लेकर आरोपी से मौके पर से टाटा मेजिक गाड़ी क्रं. MP-13, TA-1774 को जप्त कर थाना पर सुरक्षार्थ खड़ी की गई एवं आरोपी चालक राजकुमार धुर्वे से पूछताछ की एवं आरोपी से लर्निंग लायसेंस जप्त किया। श्री बालाजी एकेडमी स्कूल प्रबंधक द्वारा अनाधिकृत व्यक्ति को वाहन चलाने के लिए दिया है। सम्पूर्ण जांच से पृथम दृष्टिया आरोपी चालक राजकुमार एवं श्री बालाजी एकेडमी हरण गांव स्कूल प्रबंधक की गलती पाई जाने से अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान में अग्रिम जांच होने पर जो भी तथ्य सामने आयेंगे , तदानुसार कार्यवाही की जावेगी।




