माता टेकरी पर साफ सफाई एवं पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था रहे आयुक्त नगर निगम देवास…..
देवास- 9 अप्रेल मंगलवार से चैत्र नवरात्री का पावन पर्व आरंभ हो रहा है। नवरात्री पर्व मे माताजी के दर्शनाथ माताजी टेकरी पर बडी संख्या मे शहर व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने मॉ तुलाज भवानी व मॉ चामुण्डा माता परिसर एवं सीढी एवं रपट मार्ग के साथ सम्पूर्ण टेकरी क्षेत्र मे स्वच्छता को ध्यान मे रखते हुए प्रतिदिन दोनो समय साफ सफाई रखने के निर्देश निगम स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। आयुक्त रजनीश कसेरा ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए समुचित टेकरी परिसर मे पीने के पानी की व्यवस्था हेतु जगह जगह प्याउ लगाई गई है जिसमे पीने के शुद्ध पानी की पर्याप्त व्यवस्था रहे इस हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं तथा टेकरी पर आने वाले प्रमुख मार्गो, चौराहों एवं मुख्य बस स्टेण्ड पर भी पीने के पानी की व्यवस्था हेतु प्याउ लगाये जाने के निर्देश निगम सहायक यंत्री दिलीप मालवीया को दिये। उल्लेखनिय है कि नवरात्री के पावन पर्व मे दर्शनार्थियो को साफ सफाई के साथ पीने का पानी निरंतर मिलता रहे इस हेतु राउंड द क्लाक निगम कर्मचारियों की ड्युटी भी लगाई गई है तथा प्रतिदिन दोनो समय की गई व्यवस्थाओं की मानिटरिंग भी संबंधित अधिकारी करेगें।