नन्ही कलम विशेष

Ayodhya News | राम मंदिर उद्घाटन के साथ ही शुरु होगा अयोध्या का अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन

[ad_1]

Airport in Ayodhya

-राजेश मिश्र

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Temple) के उद्घाटन से पहले ही अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Ayodhya International Airport) और रेलवे स्टेशन (Railway Station) का संचालन शुरु कर दिया जाएगा। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की तरह दिखने वाले हवाई अड्डे के पहले टर्मिनल का संचालन जल्दी ही शुरु हो जाएगा। पहले टर्मिनल की क्षमता 300 यात्रियों की होगी। बाकी के तीन टर्मिनल 2025 में पूरी तरह बन कर तैयार हो जाएंगे।

अयोध्या में बन रहे श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को 224 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है और इसका काम तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले टर्मिनल के शुरू होने के बाद सालाना करीब छह लाख यात्री इसकी सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। समूचे हवाई अड्डे का निर्माण 821 एकड़ जमीन पर होगा। पहले चरण के निर्माण के लिए प्रदेश के नागरिक उड्डयन विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 317 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। 

राम मंदिर के मॉडल की तरह तैयार किया गया एयरपोर्ट 

इस एयरपोर्ट को अयोध्या के राम मंदिर के मॉडल की तरह तैयार किया गया है। इसके निर्माण में उन्हीं पत्थरों का इस्तेमाल किया गया जिनसे राम जन्म भूमि पर मंदिर बन रहा है। पूरी इमारत पर राम मंदिर की ही तरह की नक्काशी भी की जा रही है और टर्मिनल में रामायण से संबंधित चित्र लगाए जाएंगे। इस एयरपोर्ट पर ज्यादा से ज्यादा सौर ऊर्जा का इस्तेमाल होगा और यहां वर्षा जल संचयन की भी व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़ें

रेलवे स्टेशन के निर्माण पर 221 करोड़ खर्च किए जा रहे 

हवाई अड्डे के साथ ही अयोध्या में विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। इस रेलवे स्टेशन के निर्माण पर 221 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं और इसे भी राम मंदिर की ही तर्ज पर बनाया जा रहा है। यहां पर आने वाले यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी और पूरा स्टेशन परिसर केंद्रीय तरीके से वातानुकूलित होगा। यहां भी स्टेशन का बाहरी हिस्सा राम मंदिर की झलक देगा तो अंदर की दीवारों पर राम कथा चित्रों का प्रदर्शन किया जाएगा।

स्टेशन के पहले चरण का काम पूरा

रेलवे स्टेशन के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। इसका उद्घाटन भी राम मंदिर के साथ ही किया जाएगा। अयोध्या रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास 10,000 वर्ग किलोमीटर में किया जा रहा है। यहां 5,000 यात्रियों के एक साथ आने और जाने का इंतजाम रहेगा और एयरपोर्ट की तर्ज पर लाउंज का निर्माण किया गया है।



[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"