नन्ही कलम विशेष

Nashik News | 24 करोड़ 23 लाख के विकास कार्य स्वीकृत, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत होंगे काम

[ad_1]

File Photo

File Photo

येवला: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पूरक परियोजना क्रियान्वयन कार्यक्रम के तहत ग्रामीण अस्पताल एवं अंदरसुल, भारम एवं पाटोदा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के विकास कार्यों के लिए कुल 24 करोड़ 23 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस कोष से नवीन भवन, स्टाफ आवास एवं चिकित्सालय परिसर का विकास किया जायेगा। येवला विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयास 

पूर्व मंत्री छगन भुजबल येवला विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। अब तक करोड़ों रुपए खर्च कर स्वास्थ्य संस्थानों को मजबूत किया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पूरक परियोजना क्रियान्वयन कार्यक्रम के तहत अब 24 करोड़ 23 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति दी गई है।

यह भी पढ़ें

नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं हो सकेंगी उपलब्ध

इसमें येवला तहसील के नागरसूल स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीण चिकित्सालय के लिए विस्तारित मुख्य भवन निर्माण हेतु 14 करोड़ 70 लाख, अंदरसुल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य भवन के लिए 1 करोड़ 61 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आवास के लिए भारम में 3 करोड़ 65 लाख तथा पाटोदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आवास हेतु 4 करोड़, 24 करोड़ 23 लाख के विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति दी गई है। इससे नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।



[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"