Murder | बाराखोली में युवक की हत्या, गर्लफ्रेंड से चैटिंग को लेकर हुआ था विवाद
[ad_1]
नागपुर. जरीपटका थाना क्षेत्र में 4 युवकों ने दिनदहाड़े एक युवक को धारदार हथियारों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. बताया जाता है कि मृतक का गर्लफ्रेंड से चैटिंग को लेकर आरोपियों से विवाद हुआ था. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक बाराखोली, रिपब्लिकननगर निवासी श्रेयांश शैलेश पाटिल (21) बताया गया. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए आरोपियों में सुमित गणपत मेश्राम, अमित गणपत मेश्राम और प्रथमेश जांभुलकर का समावेश है. उनका मुकेश नामक साथी फरार है. श्रेयांश कैटरिंग सर्विस में काम करता था. आरोपी भी कैटरिंग का ही काम करते हैं. श्रेयांश के एक किशोरी के साथ प्रेम संबंध थे. कुछ दिन पहले अमित मेश्राम इंस्टाग्राम के जरिए किशोरी के संपर्क में आया. उसे बार-बार मैसेज करता था और दोनों की चैटिंग होती थी.
किशोरी का फोन देखने पर श्रेयांश को इसका पता चला. उसने गर्लफ्रेंड को फटकार लगाई और अमित को भी उससे दूर रहने को कहा. पिछले 3-4 दिनों से उसका अमित के साथ विवाद चल रहा था. इंस्टाग्राम पर दोनों की गालीगलौज भी हुई. अमित ने अपने भाई सुमित और दोस्तों को इसकी जानकारी दी.
चारों ने मिलकर श्रेयांश को सबक सिखाने का प्लान बनाया. गुरुवार की सुबह आरोपियों ने श्रेयांस को मिलने के लिए बुलाया. उसने साफ इनकार कर दिया. इसके बाद दोबारा दोनों की बातचीत हुई. श्रेयांश ने उसे रिपब्लिकननगर के श्रावस्तीनगर बौद्ध विहार के पास बुलाया. अमित, सुमित, प्रथमेश और मुकेश वहां पहुंचे. कुछ देर दोनों के बीच शाब्दिक झड़प चलती रही. फिर गालीगलौज शुरू हो गई. इसी दौरान चारों आरोपियों ने घेरकर श्रेयांस को मारना शुरू कर दिया.
सुमित और अमित ने चाकू से वार कर श्रेयांश को बुरी तरह जख्मी कर दिया और फरार हो गए. स्थानीय नागरिकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. उसे उपचार के लिए मेयो अस्पताल रवाना किया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शाम 7 बजे के दौरान तीनों आरोपियों को हुडको कॉलोनी परिसर से गिरफ्तार कर लिया.
[ad_2]
Source link