Movies Trailer | लास्ट वीक रहा एंटरटेनमेंट से भरपूर, 72 हूरें सहित इन अपकमिंग फिल्मों और वेबसीरीज का ट्रेलर हुआ रिलीज
[ad_1]
मुंबई : बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) से लेकर साउथ (South) और हॉलीवुड (Hollywood) तक फिल्में और वेब सीरीज के रिलीज होने का सिलसिला जारी रहता है। जिसका ऑडियंस भरपूर आनंद लेते हैं। इन दिनों थिएटरों में बड़े पर्दे पर विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारिंग ‘जरा हटके जरा बचके’, प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ और कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की ‘सत्यप्रेम की कथा’ भी चल रही है।
वहीं दूसरी तरफ लास्ट वीक कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के ट्रेलर भी रिलीज हुए हैं। जिससे पिछला हफ्ता काफी एंटरटेनमेंट भरा रहा है। बात करें अगर लास्ट वीक रिलीज हुए फिल्मों के ट्रेलर कि तो इस लिस्ट में विवादों से घिरी फिल्म ’72 हूरें’, ‘ब्लाइंड’ और ‘अधूरा’ समेत कई अन्य शामिल हैं। जिससे दर्शक फुल एंटरटेन हुए हैं। सभी फिल्मों और वेब सीरीज का ट्रेलर देखने के बाद अब बस दर्शकों को पूरी फिल्म देखने का इंतजार कर रहे हैं। तो आइये एक नजर डालते हैं उन प्रोजेक्ट्स पर जिसके ट्रेलर पिछले हफ्ते रिलीज हुए हैं।
ब्लाइंड (Blind) :
फिल्म ‘ब्लाइंड’ का ट्रेलर पिछले वीक ही रिलीज हुआ है। इस फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपनी लंबे मैटरनिटी ब्रेक के बाद वापसी कर रही हैं। फिल्म में उनका एक अलग अवतार देखने को मिलेगा। इस फिल्म में वो एक ब्लाइंड पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रही हैं। वो फिल्म में एक मिशन पर है। जिसमें वो एक सीरियल किलर का पता लगा रही हैं। शोम मखीजा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ब्लाइंड’ कोरियाई क्राइम थ्रिलर ‘ब्लाइंड’ का हिंदी रीमेक है। जो 2011 में रिलीज हुई थी। सोनम कपूर स्टारर फिल्म ‘ब्लाइंड’ 7 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा पर रिलीज होगी।
72 हूरें (72 Hoorain) :
अशोक पंडित द्वारा प्रोड्यूस और संजय पूरन सिंह चौहान द्वारा निर्देशित फिल्म ’72 हूरें’ का भी ट्रेलर पिछले हफ्ते ही रिलीज हुआ है। फिल्म को लेकर चल रहे विवादों के चलते फिल्म के ट्रेलर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। फिल्म ’72 हूरें’ की कहानी आतंकवाद पर आधारित है। जिसमें काली दुनिया के सच को दिखाया गया है। फिल्म 7 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
ड्यून 2 (Dune 2) :
हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ड्यून 2’ भी 2023 में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। यह फिल्म 2021 में रिलीज हुए ‘ड्यून’ का सीक्वल है। ये एक बिग बजट वाली हॉलीवुड फिल्म है। जो 3 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
अधूरा (Adhura) :
अमेजन प्राइम की अपकमिंग हॉरर वेब सीरीज ‘अधूरा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस सीरीज में रसिका दुग्गल लीड रोल में हैं। सीरीज में रसिका दुग्गल के अलावा राहुल देव, जोया मोरानी, साहिल सलाथिया, इश्वाक सिंह, रिजुल रे, पूजन छाबड़ा और श्रेणिक भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। ‘अधूरा’ का ट्रेलर देखकर दर्शकों के रूह कांप उठे हैं। सीरीज को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है ‘अधूरा’ को अनन्या बनर्जी और गौरव के चावला ने डायरेक्ट किया है। जबकि निखिल आडवाणी इसे प्रोड्यूस किया है। यह 7 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
कॉलेज रोमांस 4 (College Romance 4) :
पॉपुलर बेव सीरीज ‘कॉलेज रोमांस’ का सीजन 4 14 जुलाई से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा। सीरीज का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। जो दर्शकों को खूब पसंद आया है। सीरीज में अपूर्वा अरोड़ा, गगन अरोड़ा, जाहन्वी रावत, केशव साधना, एकलवे कश्यप, श्रेया मेहता और नुपुर नागपाल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
स्वीट कारम कॉफ़ी (Sweet Karam Coffee) :
अमेजन प्राइम वीडियो पर 6 जुलाई को तमिल सीरीज ‘स्वीट कारम कॉफ़ी’ का प्रीमियर होगा जिसका ट्रेलर जारी हो चुका है। बिजॉय नाम्बियार, स्वाति रघुरामन और कृष्णा मारीमुथु द्वारा निर्देशित इस सीरीज में लक्ष्मी, मधु और सैंथी (संथी) अहम भूमिका में हैं। 6 जुलाई से सीरीज तमिल के अलावा हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी स्ट्रीम होगी।
[ad_2]
Source link