Shirdi News | साईं चरणों में 7 करोड़ का चढ़ावा, 3 दिवसीय महोत्सव में लाखों श्रद्धालु हुए शामिल
[ad_1]
शिर्डी: दुनियाभर में करोड़ों भक्त हैं, जो साईं बाबा (Sai Baba) को गुरु मानते हैं। गुरु पूर्णिमा ( Guru Purnima )पर कई लोग नियमित रूप से साईं दरबार में आते हैं और कई लोग ऑनलाइन दर्शन (Online Darshan) कर दान (Donation) भी भेजते हैं। संस्थान के सीईओ पी. शिवा शंकर ने बताया कि गुरुपूर्णिमा उत्सव के दौरान भक्तों ने साईं चरणों में भरपूर दान किए और 3 दिनों में संस्थान के खजाने में 7 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जमा हुई है।
शिवा शंकर ने बताया कि इस महोत्सव के दौरान संस्थान के प्रसादालय में 1 लाख 55 हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद भोजन का लाभ उठाया और जनसंपर्क कार्यालय में सशुल्क दर्शन पास के माध्यम से 67 लाख 33 हजार रुपए संस्थान को प्राप्त हुए।यहां गुरु पूर्णिमा उत्सव 2 से 4 जुलाई तक मनाया गया। इस दौरान दानपेटियां खोली गईं। इन 3 दिनों में संस्थान को 7 करोड़ 3 लाख 57 हजार का दान मिला।
यह भी पढ़ें
इसमें 2 करोड़ 85 लाख नकद, दान काउंटर पर 2 करोड़ 16 लाख, साईं प्रसादालय भोजन दान 2 लाख 84 हजार, डेबिट, क्रेडिट कार्ड कार्ड से 56 लाख 83 हजार, ऑनलाइन दान 64 लाख 5 हजार, चेक, डीडी दान 80 लाख 74 हजार, मनीऑर्डर 2 लाख 9 हजार, 25 लाख 82 हजार 472 रुपए का 300 ग्राम सोना, 2 लाख 63 हजार की 4 हजार 679 ग्राम चांदी शामिल है। महोत्सव के दौरान दर्शन कतार में लगे 1 लाख 88 हजार श्रद्धालुओं को बूंदी प्रसाद के पैकेट वितरित किए गए।
[ad_2]
Source link