2023 विधानसभा चुनाव का बिगुल….देवास जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नियुक्त मतदान अधिकारियों को ईव्हीएम और मतदान के संबंध में दिया प्रशिक्षण….
देवास 13 सितम्बर 2023/ जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नियुक्त मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। देवास में मतदान दलों शासकीय कन्या महाविद्यालय, प्रेस्टिज कॉलेज देवास में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण नोडल डॉ एसपीएस राणा ने मतदान के लिए नियुक्त मतदान दलों को उनके दायित्वों के संबंध में बताया। निर्वाचन संबंधी जानकारी दी। ईव्हीएम कार्यप्रणाली और मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया के संबंध में समझाया गया। इस दौरान जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे। जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नियुक्त मतदान अधिकारियों को 16 सितम्बर तक विकासखण्डवार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मतदान दलों को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर संपूर्ण प्रक्रिया, विभिन्न प्रपत्रों एवं अन्य विषयों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मतदान दिवस पर विभिन्न परिस्थितियों जैसे मॉक पोल, वास्तविक मतदान, मतदान समाप्ति के वक्त की जाने वाली विभिन्न कार्यवाहियों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण नोडल डॉ एसपीएस राणा ने बताया की वास्तविक मतदान के दौरान यदि वीवीपीएटी खराब होती है तो ऐसी स्थिति में केवल वीवीपीएटी को बदल जाएगा एवं इसमें कोई दिखावटी मतदान करने की आवश्यकता नहीं होगी। इसमें पीठासीन अधिकारी अपनी रिपोर्ट का भाग 5 भरेगा और उसमें इससे संबंधित जानकारी दर्ज करेगा। प्रशिक्षण में नवीन परिवर्तनों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि हरी पत्र मुद्रा का रूप बदल चुका है। मशीन की सीलिंग की प्रक्रिया में भी बदलाव किए गए हैं। जिसमें एबीसीडी स्ट्रिप सील को हटा दिया गया है और पीठासीन अधिकारी के द्वारा मशीन की सीलिंग स्पेशल टैग एवं ग्रीन पेपर सील के माध्यम से पूर्ण की जाएगी। जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नियुक्त मतदान अधिकारियों को विकासखण्ड टोंकखुर्द में शासकीय महाविद्यालय टोंकखुर्द, विकासखण्ड सोनकच्छ में शासकीय महाविद्यालय सोनकच्छ, विकासखण्ड बागली में शासकीय महाविद्यालय बागली, विकासखण्ड कन्नौद में शासकीय महाविद्यालय कन्नौद और विकासखण्ड खातेगांव में शासकीय महाविद्यालय खातेगांव में मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।