राजनीति
हाटपिपल्या विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुचकर अपना नामाकंन दाखिल….
देवास जिले की हाटपीपल्या विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपना चुनावी नामांकन फॉर्म दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ देवास-शाजापुर सांसद महेन्द्र सोलंकी व विधायक गायत्री राजे पवार सहित भाजपा के अन्य नेता भी उनके साथ उपस्थित थे।
फॉर्म जमा करने के पहले मनोज चौधरी एमजी रोड स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर भी पहुंचे और उन्होंने हनुमान जी की पूजा अर्चना भी की। बता दें कि विधानसभा चुनाव के नामांकन फॉर्म भरने के लिए अब सिर्फ 5 दिन शेष बचे है। जिसमें शनिवार-रविवार को अवकाश है ऐसे में उम्मीदवारों के पास तीन दिन ही शेष बचे हैं। मनोज चौधरी ने कहा कि वह अपनी जीत के लिए आश्वस्त हैं और पिछली बार से अधिक मतों से जीत हासिल करेंगे।