आपका बेटा बनकर क्षेत्र के लोगों की सेवा करूँगा — मनोज चौधरी
हाटपीपल्या -आपने मुझ पर दो बार विश्वास किया है मैने आपके विश्वास को कभी कम नही होने दिया है, आपके विश्वास पर मै खरा उतरा हूँ , मै आपके विश्वास को कभी टूटने नही दूंगा, अब तीसरी बार आपके पास आया हूँ मुझे पुरा विश्वास है कि आप मुझे तीसरी बार भी अपने बेटे, अपने सेवक के रूप में भरपूर सहयोग कर तीसरी बार विधायक बनाएंगे ताकि आगे भी मैं आपका बेटा, आपका सेवक बनकर आपकी सेवा कर सकूँ उक्त बात भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी ने सोमवार को जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान ग्राम खताम्बा मे ग्रामीणों के समक्ष कही l भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी लगातार हाटपीपल्या विधान सभा क्षेत्र के गांवों मे अपने सेकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर डोर टू डोर जाकर मतदाताओ से मिल रहे है I सोमवार को ग्राम गुर्जर वापच्यां, कानकुंड, मेरुखेड़ी, सुल्पा खेड़ा, रामपुरा, भाटखेड़ी, धारूखेडी, पत्थर गुराड़िया, मोरु खेड़ी, नापा खेड़ी मे ढोल धमाको व आतिसबाजी के साथ गांवों मे घर घर जाकर मतदाताओ से मुलाकात कर उन्हे अपने द्वारा किये गए विकास कार्यो को बताया व उनसे सहयोग करने का आग्रह किया I भाजपा प्रत्याशी श्री चौधरी का अनेक स्थानों पर तिलक लगाकर, साफ़ा बांधकर व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया I जनसंपर्क के दौरान देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, जिला पंचायत सदस्य रूप सिंह धाकड़, जनपद सदस्य वरुण चौधरी, बरोठा मंडल अध्यक्ष जगदीश चौधरी जी, मोरू खेड़ी सरपंच विनोद, शिवम चौधरी, सरपंच मुकेश कामदार, राजू खटाम्बा, नितिन राठौर, गट्टूमल चौधरी, पूर्व सरपंच विष्णु वर्मा, भगवान सिंह सिसोदिया, अभिषेक शर्मा, कपिल राठौर आदी साथ थे I