देवास को स्वच्छ सकारात्मक और प्रगतिशील सेवा देना ही मेरा लक्ष्य- इंजीनियर चाना ज्ञानेश देवास….
देवास विधानसभा से निर्दलीय युवा प्रत्याशी इंजीनियर चाना ज्ञानेश ने पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा मे बताया कि देवास की वास्तविक और प्रमुख जरुरतों को मीडिया और जनसहयोग से प्राप्त करने का उद्देश्य लेकर ही हम सक्रिय हैं । कहा और सुना जाता है कि अच्छे लोग राजनीति मे सामने नहीं आते इसलिए जनता को सेवक, स्वामी, शासक और मालिक मिलते हैं। एक अच्छा जनप्रतिनिधि नही मिलता है जो जनता के हित के लिए विधानसभा में प्रश्न उठा सके और जनता की समस्याओं का समाधान ला सके।
सही प्रत्याशी को शहर हित मे जनता के सामने रखना मीडिया की भी जिम्मेदारी है। मीडिया के सहयोग से पद और सेवा का अवसर आसानी से मिल सकता है। मीडिया की सरकार बनाने में विशेष भूमिका होती है। मैं शिक्षित हूं, समाजसेवी परिवार से हूं और देवास की जनता को उनके सरल निःशुल्क शिक्षा, चिकित्सा सहित रोजगार अधिकार दिलाना मेरा मुख्य उद्देश्य है। वादे करना और आश्वासन देना, पद के माध्यम से अपना तथा कुछ अपने सहयोगियों का भला करना राजनीतिक खिलाड़ियों का काम है। विधायक बन जाने के पश्चात मेरा प्रयास पत्रकारों को उनकी सेवा के लिए सम्मानपूर्वक सहयोग भी रहेगा। हम मिलकर कुछ ऐसा करें जो अन्यों के लिए प्रेरणा और शिक्षा बने। बाहुबल, धनबल, डराकर और लालच के दम पर वास्तविक विकास असंभव है इसके लिए संकल्पशक्ति, कलम शक्ति, सकारात्मक उद्देश्य और आधुनिक तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता है, जिसके लिए मैं संकल्पित हूं। मेरा चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन है, जो कि खराब राजनैतिक और सामाजिक व्यवस्थाओं को सुधारने का काम करेगी। मेरे प्रमुख संकल्प हैं
देवास भ्रष्टाचार मुक्त, नशा मुक्त, प्रदूषण मुक्त रहे एवम शिक्षा युक्त, स्वास्थ्य युक्त और रोजगार युक्त बने। किसानों को समय पर खाद बीज उपलब्ध हो और उनकी फसलों का सही दाम मिले। किसानों को देवास मुख्यालय आने के लिए सुगम साधन उपलब्ध हों। देवास में सामाजिक समरसता कमेटी का गठन किया जाएगा जो सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखेगा। देवास की महिलाएं और युवतियां जो रोज़गार और पढ़ाई के लिए इंदौर जाती हैं उनके लिए पृथक से बस की व्यवस्था की जायेगी। फैक्ट्रियों में चल रही ठेकेदार प्रथा बंद करवाई जायेगी। देवास के युवाओं और महिलाओं को रोजगार के अधिकतम अवसर उपलब्ध कराए जायेंगे। इसके अलावा भी हर जन हितैषी कार्यों और योजनाओं में मैं पूरी ईमानदारी से कार्य करने के लिए समर्पित रहूंगी।
देवास की जनता को सब पता है राजनीति के दम पर कौन अपनी ज़मीनें और संपत्ति बचाने की स्वार्थ सिद्धि कर रहा है। कौन अपनी धार्मिक संस्था की सामूहिक उपलब्धि को व्यक्तिगत बता कर जनता को भ्रमित कर रहा है।
इस बार जनता मौन है वो अपना जवाब मतदान के रूप में देगी। इस बार भ्रष्ट, तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प जनता ले चुकी है। विकल्प के रूप में सबसे योग्य उम्मीदवार मैं हूं। मैं तुष्टिकरण की राजनीति नही करूंगी और जनता के लिए जनता की ओर से एक सशक्त, ईमानदार जनप्रतिनिधि के रूप में अपना कार्य करूंगी। मेरे द्वारा विधायक निधि एवम देवास के लिए प्राप्त अन्य सभी वित्तीय निधियों के खर्च का लेखा जोखा प्रमुख चौराहों पर सूचना पटल के माध्यम से जनता के अवलोकन हेतु उपलब्ध करवाया जायेगा।
चाना ज्ञानेश
विधानसभा प्रत्याशी
क्रमांक 171 देवास