सोमवार 22 अप्रैल को भरेंगे भाजपा प्रत्याशी श्री सोलंकी नामांकन पर्चा….
देवास – 22 अप्रैल, सोमवार को शुभ मुहूर्त में भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी विशाल रैली के साथ नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव को लोकतंत्र के उत्सव की तरह मनाते हुए लड़ रहे भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। श्री सोलंकी प्रात: 7 बजे कार्यकर्ताओं के साथ कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम पर पंहुचेंगे। यहां से सयाजी द्वार से देवास के प्रमुख मार्ग पर खेड़ापति मंदिर, सोमेश्वर मंदिर से होते हुए नाहर दरवाजा पहुचकर शाजापुर के लिए रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री सहित कई बड़े नेता उपस्थित रहेंगे
भाजपा प्रत्याशी श्री सोलंकी की नामांकन रैली में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, मंत्री श्री विश्वास सारंग, जीतू जिराती, लोकसभा क्षेत्र के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, सभी विधानसभाओं के विधायक, लोकसभा प्रभारी जगदीश अग्रवाल, लोकसभा संयोजक बहादुर मुकाती सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहकर विजय का शंखनाद करेंगे ।