देवास
SP ने शराब के आदि पुलिसकर्मियों को किया बर्खास्त…..
देवास -SP संपत उपाध्याय ने दो आरक्षकों को ड्यूटी के दौरान आए दिन शराब के आदि होने और आए दिन कार्य में लापरवाही बरतने पर बर्खास्त करने के आदेश दिए है।आपको बता दे देवास पुलिस लाईन में पदस्थ दोनो आरक्षक पंकज पांडे और अजय व्यास को SP ने बर्खास्त कर दिया है।SP द्वारा बताया गया की भविष्य में जिले का कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान शराब या अन्य किसी नशे में पाया जाता है या उसकी कोई भी इस तरह की शिकायत आई तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।