सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट को लेकर निगम मे कार्यशाला अयोजित….
देवास। स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर मे ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन सिस्टम मे निगम द्वारा किये जा रहे कार्यो तथा एकत्रित गीले कचरे से बायोगैस प्लांट स्थापति किये जाने की प्रास्तावित योजना को लेकर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई । जिसमे संबंधित विषय एक्सपर्ट डॉ. असद वारसी के द्वारा निगम पदाधिकारियों एवं स्वच्छता विभाग से संबंधित पदाधिकारियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से बायोगैस प्लांट के बारे में तथा प्लांट स्थापति करने से निगम को किस प्रकार आय होगी तथा प्लांट मे केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशन के बारे विस्तृत जानकारी दी गई । आयुक्त महोदय द्वारा टेक्निकल तथा जमीनी कार्य के लिए सुझाव भी दिये गये एवं आयुक्त ने प्लांट को लेकर पूरा प्लान तैयार कर शासन से स्वीकृति हेतु योजना की विस्तृत कार्यवाही तैयार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।