देवास- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री राम हनुमान सेवा संचालन समिति इटावा देवास द्वारा पैदल रामदेवरा राजस्थान को जाने वाले एवम कावड़ यात्रियों की निशुल्क भोजन और ठहरने की व्यवस्था श्री राम हनुमान मंदिर इटावा के प्रांगण में की जा रही है ।।
समिति अध्यक्ष=दिलीप जी बांगर संवरक्षक = रमेश कुमार जीतमल जी अग्रवाल