नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने मतदान दल को स सम्मान उनके गंतव्य स्थान पर रवाना किया l
देवास / सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के नोडल निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए सामग्री वितरण के साथ-मतदान दलों को रवाना होने से पहले मतदान दलों के कर्मचारियों का पुष्पमाला पहनाकर श्रीफल भेंट कर मतदान दल को अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया l आयुक्त ने सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के सामग्री वितरण के प्रत्येक मतदान केंद्र के जो काउंटर बनाए गए हैं उनका भी निरीक्षण किया और सभी कार्यों को व्यवस्थित एवं सुचारु रूप से हो इस हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए इसके पश्चात देवास जिले कम्युनिकेशन केंद्र पर भी जाकर निरीक्षण किया l जिला कम्युनिकेशन टीम के सहायक नोडल उपायुक्त पुनीत शुक्ला से मतदान दलों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने की जानकारी ली तथा सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए l l